गोंडा: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरूनानक देव का प्रकाश पर्व, निकाली गई शोभायात्रा

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

गोंडा। सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानकदेव जी का प्रकाशोत्सव सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पंज प्यारे व साहबजादे के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा के दौरान गुरुवाणी से पूरा नगर गुंजायमान हो गया। सोमवार की सुबह करीब 10 बजे गुरुद्वारा साहिब से गुरु सिंह सभा कमेटी के तत्वावधान में निकाली गई शोभायात्रा में सेवादार यात्रा के आगे झाड़ू लगाकर पानी छिड़कते चल रहे थे। 

फूलों से सजा गुरुग्रंथ साहिब के दरबार के साथ पंज प्यारे एवं साहबजादे अपने पारम्परिक परिधान में चल रहे थे। इनके पीछे सैकड़ों की संख्या में सिख श्रद्धालु सबद-कीर्तन करते हुए चल रहे थे। वहीं पंजाबी भाँगड़ा व बैंड पार्टी अपना हुनर दिखा रहे थे। समाजसेवियों द्वारा जगह-जगह पर जलपान का स्टाल लगाया गया था। 

इस दौरान सरदार भूपेंद्र सिंह सलूजा व हरजीत सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में गतका जत्थों के साथ छोटे-छोटे बच्चों ने भी हैरतअंगेज करतब प्रस्तुत किए। यह शोभायात्रा स्टेशन रोड होते हुए चौक घंटाघर, गुड़मंडी, कसगरान, बालूगंज कैलासबाग मार्ग होकर वापस गुरुद्वारा में आकर संपन्न हुई। 

इसके बाद गुरुद्वारा में गुरु का अटूट लंगर शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। जिसमें तमाम लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा को फूलमाला, गुब्बारा एवं बिजली के झालरों से आकर्षक रुप से सजाया गया था। यात्रा में  हरजीत सिंह सलूजा, जोगिंदर सिंह जानी, जसवीर सिंह, भूपेंद्र सिंह सलूजा, डॉ पुनीत सिंह, रमनप्रीत सिंह लवी, नवनीत सिंह मिक्की, कक्कू छाबड़ा, गोल्डी सिंह, मोहित पाण्डेय, कन्हैया लाल वर्मा आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: VIDEO: लखनऊ की सड़कों पर यातायात जागरुकता के लिए उतरा किन्नर समाज, किया ऐसा काम कि हर ओर हो रही तारीफ!

संबंधित समाचार