फ्रांस में पिता ने की तीन पुत्रियों की चाकू मारकर हत्या, पुलिस थाने जाकर कबूल किया गुनाह

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

क्रेटेइल। फ्रांस में अपनी तीन युवा पुत्रियों की हत्या करने वाले व्यक्ति ने रविवार को पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया। स्थानीय मीडिया ने अभियोजकों और पुलिस सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

 रिपोर्ट के मुताबिक पेरिस के दक्षिणपूर्वी उपनगर अल्फोर्टविले निवासी 41 वर्षीय व्यक्ति ने उत्तरी तटीय शहर डाइपे के पुलिस थाने में जाकर कबूल किया कि उसने अपनी तीन पुत्रियों की हत्या कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को मृत पाया।

 एक सरकारी अभियोजक ने चार, 10 और 11 वर्ष की तीन युवा पुत्रियों की मौत की पुष्टि की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच के शुरुआती निष्कर्षों के अनुसार तीनों युवतियों की चाकू मारकर हत्या की गयी। आरोपी पिता को 2021 में घरेलू हिंसा का मामले में दोषी ठहराया गया था। 

ये भी पढ़ें:- थाईलैंड और श्रीलंका के अलावा अब मलेशिया भी देगा भारतीयों को वीजा-मुक्त प्रवेश

संबंधित समाचार