बहराइच: डीएम ने सहकारी चीनी मिल का किया उद्घाटन, कहा- गन्ना पर्ची के लिए परेशान न हों किसान

बहराइच: डीएम ने सहकारी चीनी मिल का किया उद्घाटन, कहा- गन्ना पर्ची के लिए परेशान न हों किसान

नानपारा/बहराइच, अमृत विचार। जिले के नानपारा में स्थित श्रावस्ती सहकारी चीनी मिल का सोमवार को डीएम ने एसपी के साथ पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को मिल अधिकारी समय से पर्ची जारी करें। किसी किसान को गन्ना पर्ची के लिए भटकना न पड़े। श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल नानपारा बहराइच के पेराई सत्र 2023-24 का शुभारंभ सोमवार को हुआ।

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा व अन्य अतिथियों के साथ मिल के डोंगे में गन्ना डालकर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि जिला अधिकारी द्वारा बैलगाड़ी काँटें पर ग्राम गौरा धनौली के गन्ना किसान हरजीत सिंह पुत्र ब्रम्हा सिंह एवं ट्राली काँटें पर ग्राम खुदाद भारी के गन्ना किसान रामसुख पुत्र सुख मंगल को फूल-माला पहनाकर अंगवस्त्रम् के साथ शगुन भेट किया गया तथा गन्ने से लदी बैलगाडी के बैलों को फूल-माला पहनाकर गुड़ खिलाया गया। 

कार्यक्रम में उप जिला अधिकारी नानपारा अजित परेश, जिला गन्ना अधिकरी आनंद कुमार शुक्ला, जिला आबकारी अधिकारी सुधांशु सिंह, चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक, यमुनाधर चौहान, मुख्य गन्ना अधिकारी गौरव द्विवेदी, विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल व चीनी मिल के अन्य अधिकारी सहित चीनी मिल  संचालक मंडल के सदस्य जन प्रतिनिधि, गन्ना किसान तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: शादी तय होने पर युवती को घर से अगवा करने की दी धमकी, केस दर्ज