UP Assembly Winter Session : सपा विधायक मनोज पांडेय ने सत्र के समय पर उठाया सवाल, नियम को लेकर कही बड़ी बात    

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल (28 नवंबर) को शुरू हो रहा है, इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी दलों के नेताओं से विधानसभा के शीतकालीन सत्र के समय सदन की कार्यवाही के सुचारु संचालन की अपील की। बैठक में शामिल होने आये समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक और विधायक मनोज पांडेय ने सत्र के समय को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इतने विशाल प्रदेश के मुद्दों, गरीबों-बेरोजगारों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा तीन दिनों में कैसे संभव है। 

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा अगर सदन में जनहितकारी चर्चा के लिए है तो फिर ये समय अपर्याप्त हैं। मनोज पांडेय ने विधानसभा सत्र के दौरान मोबाइल बैन किये जाने के नियम पर भी अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि हम सब जनप्रतिनिधि हैं और आज सूचना के इस दौर में मोबाइल के बिना जनता से जुड़ा रहना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र के किसी व्यक्ति को इमरजेंसी में हमारी मदद की जरूरत होगी और हम 8 से 10 घंटे तक सत्र में मौजूद रहेंगे। ऐसे में अगर उसके साथ कोई अनहोनी हो गई तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। विधायक ने कहा कि नियम ऐसा बनाया जाना चाहिए जिससे जनता को लाभ मिले न कि परेशानी। 

ये भी पढ़ें -कल से शुरू हो रहा विस. का शीतकालीन सत्र, सर्वदलीय बैठक में स्पीकर सतीश महाना ने दलों से की यह खास अपील    

संबंधित समाचार