शाहजहांपुर: परशुराम जन्मस्थली मुख्यमंत्री पर्यटन संबर्द्धन योजना में होगी सम्मिलित, लोक निर्माण मंत्री ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
शाहजहांपुर, अमृत विचार। लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने जलालाबाद स्थित परशुराम जन्मस्थली को मुख्यमंत्री पर्यटन संबर्द्धन योजना में सम्मिलित कराकर विकास कार्य को अनुपूरक कार्ययोजना में सम्मिलित कराने को अधिकारियों को निर्देशित किये जाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मांग की है।
जितिन प्रसाद ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि जलालाबाद में भगवान परशुराम की जन्म स्थली है। यहां परशुराम का अत्यंत प्राचीन मंदिर है। यहां देश,विदेश से असंख्य पर्यटक भगवान परशुराम जी की जन्म स्थली पर भ्रमण के लिए आते हैं। विगत कई वर्षों से पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की संख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही है।
उन्होंने पत्र में कहा है कि जन्म स्थली को विकसित किये जाने की घोषणा प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयबीर सिंह द्वारा की जा चुकी है। जितिन प्रसाद ने मुख्यमंत्री से पर्यटकों एवं जनमानस की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए भगवान परशुराम जी की जन्म स्थली को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये के लिए राज्य सरकार की मुख्यमंत्री पर्यटन संबर्द्धन योजना के अंतर्गत उपरोक्त विकास कार्य को अनुपूरक कार्ययोजना सम्मिलित कराकर कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही मुख्यमंत्री से इस संबंध में व्यक्तिगत रूप से भी अनुरोध करेंगे।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: ढाई घाट मेला- रूट और पार्किंग को लेकर पूर्व अध्यक्ष अड़े तो बैक फुट पर आई पुलिस
