बरेली: एफएलसी के लिए परसाखेड़ा में बनाई गईं 32 टेबल, डीएम ने निरीक्षण कर देखी तैयारियां

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

एक दिसंबर से 15,367 मशीनों की होगी फर्स्ट लेवल चेकिंग

बरेली, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के लिए एक दिसंबर से परसाखेड़ा स्थित वेयरहाउस में ईवीएम और वीवीपैट की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) शुरू हो जाएगी। इसके लिए सोमवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने परसाखेड़ा स्थित वेयरहाउस पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निर्वाचन विभाग के पास बीयू (बैलेट यूनिट) की 7932, सीयू (कंट्रोल यूनिट) की 6793, वीवीपैट की 6775 मशीने हैं। 

निर्वाचन आयोग के आदेश पर प्रशासन की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीयू की 5588, सीयू की 4715 और वीवीपैट की 5064 मशीनों की एफएलसी कराई जानी हैं। जिले में 3492 पोलिंग बूथ हैं। ऐसे में प्रत्येक बूथ पर तीनों मशीनों का एक सेट रहेगा, जबकि बाकी को सेक्टर मजिस्ट्रेटों के पास रिजर्व में रखने की व्यवस्था रहेगी। एफएलसी होने वाली मशीनों की संख्या 15 हजार 367 है। इसके लिए हैदराबाद स्थित एक फैक्ट्री के 23 एफएलसी इंजीनियरों को बुलाया गया है। यह सभी इंजीनियर जिले में 30 नवंबर को आ जाएंगे। 

एक दिसंबर से शुरू होने वाली तीनों मशीनों की एफएलसी 20 दिसंबर तक चलेगी। इसके लिए परसाखेड़ा स्थित वेयरहाउस में दो हाल रिजर्व किए गए हैं, जिसमें प्रत्येक हाल में 16 टेबल लगाई गईं हैं। परसाखेड़ा में चल रही तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीएम रविंद्र कुामर ने कहा कि एफएलसी में किसी तरह की दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, एडीएम सिटी आदि मौजूद रहे। डीएम ने एडीएम सिटी साैरभ दुबे को एफएलसी का नोडल अधिकारी और बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी पवन कुमार सिंह को ईवीएम प्रभारी बनाया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: पूर्व जिलाध्यक्ष के विरोध के बीच 11 दिसंबर को होगा जिला इकाई का चुनाव

संबंधित समाचार