राम प्रवेश बने लखनऊ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, चार अन्य जिलों के भी बदले अधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ: शासन ने बेसिक शिभाग में लखनऊ सहित चार जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को बदल दिया है। लखनऊ जिले का बीएसए रामप्रवेश को बनाया गया है। राम प्रवेश अभी तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट हरदोई में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनात थे। वहीं दूसरी ओर राहुल  पवार को बीएसए गौतमबुद्ध नगर बनाया गया है। जबकि उपासना रानी वर्मा को बेसिक शिक्षा अधिकारी कन्नौज के पद पर भेजा गया है। इसी तरह से हरिकेश यादव को बेसिक शिक्षा अधिकारी ललितपुर बनाया गया है। वहीं रामपाल को वरिष्ठ प्रवक्ता के रूप में  डायट ललित पुर में तैनात किया गया है। जबकि लखनऊ बीएसए रहे अरुण कुमार को अभी प्रतिक्षा में रखा गया है। 

bsa lucknow
शासन की ओर से बेसिक शिक्षा अधिकारियों के हुए तबादले का आदेश

ये भी पढ़े:-विधानसभा शीतकालीन सत्र: नहीं दिखा रूट डायवर्जन का असर, कई मार्गों पर दिखा भीषण जाम, ई रिक्शा व आटो चालकों की दिखी मनमानी

 

संबंधित समाचार