विधानसभा शीतकालीन सत्र: नहीं दिखा रूट डायवर्जन का असर, कई मार्गों पर दिखा भीषण जाम, ई रिक्शा व आटो चालकों की दिखी मनमानी
अमृत विचार लखनऊ: आज विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है। सत्र के चलते विधानभवन से जुड़े मार्गों पर लागू किए गये ट्रैफिक डायवर्जन का असर नहीं दिखा। अधिकांश मार्गो पर जाम की स्थिति देखने को मिली। सुबह 10 बजे के बाद से सड़कों पर जाम की स्थिति अधिक देखने को मिली। हजरतगंज से परिवर्तन चौक से लेकर हनुमान सेतु तक जबरदस्त जाम देखने को मिला। वहीं रोडवेज बसों के चलते भी जाम देखने को मिला।
गलत दिशा में आई रोडवेज बस, ट्रैफिक सिपाही से नोकझोक
वहीं दूसरी ओर जाम के चलते रोडवेज चालक ने शार्टकट से न निकलने का प्रयास किया। बैकुंठधाम के सामने से होते हुए उल्टी दिशा में निशातगंज में पुल पर चढ़ गई। इस दौरान मौके पर मौजूद ट्रैफिक सिपाही ने रोकने का प्रयास किया तो भी बस चालक नहीं रुका। इस दौरान सिपाही और चालक नोकझोक हो गई।
मनबढ़ ई रिक्शा और आटो चालक बने जाम का कारण
रूट डायवर्जन होने के बाद भी मंगलवार को मनबढ़ ई रिक्शा चालक और आटो चालकों की मनमानी देखने को मिली। आईटी चौराहे से लेकर हनुमान सेतु तक कई ई रिक्शा चालक उल्टी दिशा में निकलते हुए नजर आये। वहीं सिंकदरबाग चौराहे से लेकर गंज तक कई आटो रिक्शा चालकों की मनमानी देखने को मिली।
पिछले 24 घंटे में 461 वाहनों के चालान
वहीं दूसरी ओर पिछले 24 घंटों में पुलिस ने 461 चार पहिया वाहनों के चालान किए हैं। डीसीपी ट्रैफिक ह्रदयेश कुमार ने बताया कि पार्किंग में से हटने के लिये अनाउंसमेंट करने के पश्चात भी जो वाहन नहीं हटाये जाते हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। डीसीपी ने बताया कि कुल 86 वाहनों (चार पहिया-86, तीन पहिया-00, दो पहिया-00) को क्रेन से टो किया गया एवं 461 वाहनों के विरुद्ध नो पार्किंग की धाराओं में चालानी कार्यवाही की गयी।
इस तरह आज है सड़कों पर डायवर्जन
- बंदरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन, डीएसओ हजरतगंज, जीपीओ, विधानसभा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात लालबत्ती चौराहा, कैण्ट या गोल्फ क्लब, 1090 चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
- डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
- -रॉयल होटल चौराहे से विधानसभा के सामने से हजरतगंज चौराहा की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, चिरैयाझील, या बर्लिंग्टन चौराहा, कैण्ट ओवर ब्रिज होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
- -संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की तरफ से आने वाले बड़े वाहन/सिटी बसें सिकन्दरबाग हजरतगंज, विधानसभा की ओर नहीं आ सकेगें बल्कि यह यातायात बैकुण्ठ धाम, 1090 गांधी सेतु, बन्दरियाबाग, लालबत्ती कैण्ट होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगी।
- -केकेसी तिराहे से चारबाग की तरफ से आने वाले सिटी/रोडवेज बसें हुसैनगंज, रॉयल होटल विधानसभा की ओर नहीं आ सकेगें, बल्कि यह यातायात लोको, कैण्ट या बर्लिग्टन चौराहा से कैसरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
- -गोमतीनगर की तरफ से आने वाले बडे वाहन/बसें सिकन्दरबाग, हजरतगंज, विधानभवन की ओर नहीं जा सकेंगे बल्कि वाहन/बसें बैकुण्ठ धाम, संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज, चिरैयाझील होकर होकर कैसरबाग की ओर जायेगी तथा गांधी सेतु, बन्दरियाबाग, लालबत्ती कैण्ट होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगी।
- -सिकन्दर बाग चौराहे से हजरतगंज/विधानसभा की ओर जाने वाला सामान्य यातायात हजरतगंज की तरफ नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात सिकन्दर बाग चौराहे से दैनिक जागरण चौराहा, बालू अड्डा, गॉधी सेतु (1090) चौराहा या चिरैयाझील होते हुऐ अपने गंतव्य को जा सकेगा।
- -परिवर्तन चौक, हिन्दी संस्थान तिराहे से हजरतगंज होकर विधान सभा की ओर जाने वाला सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात कैसरबाग या चिरैयाझील, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग, दैनिक जागरण होकर गॉधी सेतु (1090) चौराहा होते हुए गोल्फ क्लब चौराहे से बन्दरियाबाग, लालबत्ती, कैण्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
-डीएसओ चौराहा से सिसेण्डी तिराहा, रॉयल होटल चौराहे की तरफ सामान्य यातायात नहीं आ जा सकेगा बल्कि यह यातायात हजरतगंज, मेफेयर, सिकन्दरबाग या रॉयल होटल चौराहे से बर्लिग्टन चौराहा, कैण्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
ये भी पढ़े:- Uttar Pradesh Assembly Winter Session : दिवंगत बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन को दी गई श्रद्धांजलि
