Uttar Pradesh Assembly Winter Session : दिवंगत बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन को दी गई श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत मंगलवार को शुरू हो गई है। सुबह 11 बजे शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में दिवंगत बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी नेताओं ने शोक व्यक्त करते हुए बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन को श्रद्धांजलि दी।

सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद सीएम योगी ने कहा कि वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनका असामयिक निधन हम सभी के लिए दुखद है। सीएम ने कहा कि वह पिछली सरकार में मंत्री भी रहे। उन्होंने कुशल मंत्री के तौर पर काफी काम किया। वहीं प्रदेश की राजनीति में उनका अहम योगदान रहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आशुतोष टंडन की जीवन यात्रा के बारे में सदन को जानकारी दी और उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की।

वहीं सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने भी बीजेपी के दिवंगत विधायक आशुतोष टंडन को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आशुतोष टंडन का निधन होना दुखद है। आशुतोष टंडन ने मंत्री रहने के दौरान बेहतरीन काम किया। उनको राजनीति विरासत में मिली थी। उनके निधन से उत्तर प्रदेश ने एक कुशल युवा नेता खो दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि भले ही वो हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनकी यादें इस सदन से हमेशा जुड़ीं रहेंगी।

इसके अलावा सदन में कांग्रेस की नेता आराधना मिश्रा मोना, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर,  निषाद पार्टी के नेता शैलेंद्र त्रिपाठी, राष्ट्रीय लोकदल के नेता राजपाल बालियान ने दिवंगत बीजेपी विधायक को याद करते हुए शोक व्यक्त किया और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद शीतकालीन सत्र की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। 

ये भी पढ़ें -लखनऊ : शीतकालीन सत्र के पहले बोले सीएम योगी-सदन की गरिमा को बनाए रखना जरूरी

संबंधित समाचार