शीतकालीन सत्र के पहले दिन बोले अखिलेश- सरकार विपक्ष के सवालों से बचना चाहती है
लखनऊ, अमृत विचार। विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत हो गई है। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए दिवंगत बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद कल तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया गया है।
वहीं इस चार दिवसीय शीतकालीन सत्र को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष का सामना नहीं करना चाह रही है। इसीलिए इतने कम समय का सेशन चला रही है। इसका मतलब सरकार विपक्ष के सवालों से बचना चाहती है।
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार विपक्ष के सभी सवालों का जवाब दे, इससे लोकतंत्र मजबूत होगा। जनता की तमाम समस्याएं है लेकिन सरकार जनता के सवालों से भाग रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बर्बाद है। जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है। साथ ही पढ़ाई बर्बाद हो गई है।
ऐसे में प्राइमरी स्कूलों में एडमिशन नहीं हो रहे है और इंटर कालेज की दुर्दशा हो गई है। वहीं जिन बच्चों को आरक्षण के तहत नौकरी मिल जानी चाहिए थी वो सभी 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं और हर स्तर पर नौजवान छात्र अपनी मांग को लेकर सरकार से मिल रहे है।
सपा मुखिया ने आगे कहा कि प्रदेश में आज तक सड़क के गड्ढे नहीं भर पाए, सड़कों पर जानवर घूम रहे हैं। किसानों को उनके गन्ना और धान का सही दाम नहीं दिया जा रहा है। बिजली महंगी हो गई है। ऐसे में सरकार के पास कोई रास्ता नहीं बचा है। इसीलिए सरकार ने इतना छोटा सत्र बुलाया है।
ये भी पढ़ें :-सिद्धार्थनगर: सपा महिला विधायक शतचंडी महायज्ञ में हुईं थीं शामिल, पंचायत अध्यक्ष ने गंगाजल से कराया शुद्धिकरण
