कासगंज: अपने अधिकार और कर्तव्यों को समझें महिलाएं, मिशन जागृति की लगी चौपाल 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बतायी गई सरकार की सुरक्षा एवं कल्याणकारी योजनाएं

कासगंज, अमृत विचार :  मिशन जागृति के तहत थाना ढोलना के गांव भामों एवं सहावर के गांव खितौली में जन चापौल लगाकर महिलाओं और युवतियों को जागरूक किया गया। मिशन जागृति की टीम ने सरकार की सुरक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गई।

टीम जागृति की टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं और युवतियों को जागरूक करते हुए कहा कि सरकार द्वारा महिला सुरक्षा के लिए डायल 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, वूमेन हेल्पलाइन 1090, साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, 108 का संचालन किया जा रहा है।

वहीं कल्याणकारी योजनाओं में मुख्यमंत्री साहूमहिक विवाह योजना, सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, महिलाओं के हित में चलायी जा रही है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ उठाएं। साथ ही अपने साथ होने वाली अप्रिय घटना छिपाए नहीं। परिजनों और पुलिस से साझा करें। पुलिस हर संभव मदद करेगी।

ये भी पढ़ें - कासगंज : बीते वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष छह गुनी हुई अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही

संबंधित समाचार