बरेली: जंक्शन यार्ड में मालगाड़ी हुई डिरेल, मंडल अफसरों को भेजी रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली जंक्शन पर बुधवार तड़के एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद मालगाड़ी को दोबारा पटरी पर लाया गया। हालांकि इससे अन्य ट्रेनों का संचालन प्रभावित नहीं हुआ। पूरे मामले में शंटिंग कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है। अधिकारियों ने संयुक्त रिपोर्ट तैयार कर मंडल के अफसरों को भेजी है।

जंक्शन के यार्ड में मंगलवार सुबह करीब 5 बजकर 20 मिनट पर अनाज से लदी मालगाड़ी की शंटिंग के दौरान डिब्बों को जोड़ा जा रहा था। मालगाड़ी को लाइन नंबर 10 से 13 पर ले जाते समय एक जोड़ी चक्का पटरी से उतर गया।

इससे शंटिंग कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गये। आनन-फानन में संबंधित अधिकारियों को सूचना दी गई। स्टेशन अधीक्षक भानुप्रताप सिंह समेत कैरिज एंड वैगन, रेल पथ, आरपीएफ आदि विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। रोजा से एचआरई ( हाइड्रोलिक रिरेलिंग इक्युपमेंट) ट्रेन को बुलाया गया। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद मालगाड़ी को दोबारा पटरी पर लगाया गया।

प्वाइंट नहीं बना होने के कारण हादसा

जंक्शन पर शंटिंग के दौरान मालगाड़ियों के बेपटरी होने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। दो महीने पहले भी यार्ड में मालगाड़ी बेपटरी हो गई थी। मंगलवार को घटना में बड़ी लापरवाही की गई। प्वाइंट नहीं बन पाने के कारण हादसा हुआ। हालांकि जंक्शन के अधिकारी कह रहे हैं कि मामले की जांच के बाद ही असल कारणों का पता चल सकेगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: अधिवक्ता पहुंचा एसएसपी ऑफिस, डॉक्टर के बेटे-बेटी समेत तीन पर लगाए गंभीर आरोप 

संबंधित समाचार