बरेली: परीक्षा फार्म भरने का कल अंतिम दिन, अब तक तीन लाख भरे
बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्नातक विषम सेमेस्टर और स्नातक और परास्नातक के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है।
अभी भी विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में परीक्षा फार्म भरने की समस्या लेकर छात्र पहुंच रहे हैं। इनमें वह छात्र अधिक शामिल हैं, जिनकी पांच विषयों से अधिक में बैक है। यह छात्र अगले सेमेस्टर का फार्म नहीं भर सकते हैं। काॅलेजों के द्वारा इस संबंध में छात्रों को सही जानकारी नहीं देने पर छात्र परेशान हो रहे हैं।
दिसंबर के दूसरे सप्ताह में परीक्षा की तैयारी
विश्वविद्यालय दिसंबर के दूसरे सप्ताह से परीक्षाएं करा सकता है। इसका कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए,बीएससी गृह विज्ञान प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर और बीलिब, एमलिब, बीकॉम वित्त एवं वित्तीय सेवा, बीसीए, पीजीडीसीए, एमएसडब्ल्यू और बीबीए पुराना पाठ्यक्रम प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर के फार्म 30 नवंबर तक भरे जाने हैं। अब तक तीन लाख 18 हजार से अधिक परीक्षा फार्म भरे जा चुके हैं और एक लाख 14 हजार फार्म सत्यापित हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: अधिवक्ता पहुंचा एसएसपी ऑफिस, डॉक्टर के बेटे-बेटी समेत तीन पर लगाए गंभीर आरोप
