Banda News: ठेकेदार को गोली मारकर 80 हजार रुपये लूटे… मजदूर लेने गया था, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बांदा में मजदूर लेने गए ठेकेदार को गोली मारी 80 हजार लूटे।

बांदा के बदौसा थाना क्षेत्र के नादनमऊ गांव में बदमाशों ने मजदूर लेने गए ठेकेदार को गोली मारी 80 हजार रुपये लूट लिए। पुलिस घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर जांच में जुट गई।

बांदा, अमृत विचार। बदौसा थाना क्षेत्र के नादनमऊ गांव में मंगलवार की देर शाम मजदूर लेने गए ठेकेदार को तो अज्ञात लोगों ने गोली मार दी इसके बाद उसकी जेब में पड़े 80 हजार रुपये लेकर भाग निकले। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया वहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। 

कमासिन थाना क्षेत्र के  कोर्रा बुजुर्ग गांव निवासी 45 वर्षीय मोतीलाल ईटा पथाई करने के लिए मजदूरों को लेने नादान मऊ गांव गया था। बाइक सवार लेवर ठेकेदार अभी नादान मऊ गांव की पुलिया के पास ही पहुंचा था तभी वहां पहुंचे दो लोगों ने ठेकेदार को दबोच लिया और छीना झपटी करने लगे।विरोध करने पर ठेकेदार को तमंचे से गोली मार दी और जेब में पड़ा 80 हजार रुपया लेकर वहां से भाग निकले।

ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। खबर पाकर लम्हेहटा चौकी प्रभारी रवि कुमार मौके पर पहुंच गए। घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिसंडा में भर्ती कराया गया। वहां से घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। खबर पाकर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल पुलिस क्षेत्राधिकार अतर्रा जियाउद्दीन थाना प्रभारी अनिल कुमार साहू भी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल का निरीक्षण किया। बताया जाता है कि घायल ठेकेदार एट पढ़ाई के लिए मजदूर लेने के लिए गया था।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: BSA कार्यालय में कार्यरत एआरपी की सड़क हादसे में मौत, रो-रोकर पत्नी बोली- हमको छोड़कर चले गए, अब जिएंगे कैसे...

संबंधित समाचार