Syed Modi Tournament : श्रीकांत हारे, उन्नति, प्रियांशी और किरण जीते 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ। दुनिया के पूर्व नंबर एक भारतीय खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत बुधवार को यहां सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में सीधे गेम में हारकर बाहर हो गये जबकि युवा खिलाड़ी उन्नति हुड्डा ने हमवतन आकर्षी कश्यप को हराकर उलटफेर करते हुए दूसरे दौर में जगह बनायी। विश्व चैम्पियनशिप 2021 के रजत पदक विजेता श्रीकांत को कोरिया के चिया हाओ ली से 21-23 8-21 से हार का सामना करना पड़ा। 

महिला एकल में बेहतरीन प्रतिभा मानी जा रही 16 साल की उन्नति ने 77 मिनट तक चले बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट के राउंड 32 मुकाबले में आकर्षी को 15-21 21-19 21-18 से मात दी। रोहतक की युवा खिलाड़ी उन्नति का सामना अब जापान की पूर्व विश्व चैम्पियन नोजोमी ओकुहारा से होगा जिन्होंने एक अन्य मैच में भारत की मालविका बंसोद को 18-21 21-17 21-10 से हराया। अनुपमा उपाध्याय और अस्मिता चालिहा ने भी महिला एकल के अगले दौर में प्रवेश किया। अनुपमा ने डेनमार्क की अमाली शुल्ज को 14-21 21-15 21-9 से जबकि अस्मिता ने यूक्रेन की पोलिना बुहरोवा को 21-15 21-15 से पराजित किया।

पुरुष एकल में प्रियांशु राजावत, किरण जॉर्ज और सतीष कुमार करूणाकरण ने शानदार जीत से दूसरे दौर में जगह बनायी। ओरलियांस मास्टर्स विजेता प्रियांशु ने कजाखस्तान के दिमित्रि पनारिन को 21-17 21-19 से हराया जबकि किरण ने लक्ष्य सेन के भाई चिराग सेन को 21-16 14-21 21-13 से शिकस्त दी। सतीष ने चीनी ताइपे के हुआंग यु काई को हराया। प्रियांशु अब सतीश के जबकि किरण चिया के सामने होंगे। समीर वर्मा को चीनी ताइपे के वांग जु वेई से 9-21 21-17 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। 

युगल में अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो ने पहले दौर में हमवतन समृद्धि सिंह और सोनाली सिंह को 21-8 21-9 से शिकस्त दी। अब राउंड 16 में उनका सामना रूतापर्णा पांडा और श्वेतापर्णा पांडा की जोड़ी से होगा।

ये भी पढ़ें -UP assembly winter session : जातिवार जनगणना के मुद्दे पर सपा सदस्यों ने किया वाकआउट

संबंधित समाचार