हल्द्वानी: अमित हत्याकांड मामला - चंडीगढ़ भेजी सीसीटीवी फुटेज, मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी, अमृत विचार। रामपुर रोड पर हुई अमित की हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में घटना स्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने जांच के लिए चंडीगढ़ भेज दिया है।
पुलिस को दी तहरीर में रामपुर रोड स्थित गणेश कत्था फैक्ट्री के पीछे रहने वाले सुमेर कश्यप पुत्र स्व.हरि कश्यप ने कहा, वह कत्था फैक्ट्री के बाहर खाने का ठेला लगाता है। बीती 26 नवंबर की शाम वह सब्जी लेने गया था और दुकान संभालने के लिए बेटे अमित का बैठा गया था।
लौटा तो देखा ठेले पर भीड़ लगी थी। मौके पर मौजूद लोगों ने सुमेर को बताया कि अमित पर किसी ने धारदार हथिार से हमला कर दिया है, जिसे अस्पताल भेजा गया है। जहां उसकी मौत हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
इधर, जांच में जुटी पुलिस के हाथ अभी भी कोई ऐसा सुबूत हाथ नहीं लगा है, जिससे हत्यारे की पहचान की जा सके। घटना स्थल से मिले सीसीटीवी को पुलिस ने जांच के लिए चंडीगढ़ भेजा है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
