इप्सेफ ने उठाई बड़ी मांग, 'माननीय' की तरह कर्मचारियों को भी मिले पेंशन 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन (इप्सेफ) ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि कर्मचारियों को माननीय की तरह पेंशन मिलनी चाहिए। इससे कम पर कर्मचारियों का भला नहीं होने वाला है। इस बात का सरकार ध्यान रखें। यदि कर्मचारियों को पुरानी पेंशन नहीं मिली तो लोकसभा चुनाव में परिणाम सबके सामने होगा। इप्सेफ ने साफ संदेश दिया है कि देशभर के करोड़ों कर्मचारी उसी को वोट देगा जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा।

इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली समिति के गठन के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय से मेरे पास मोबाइल पर फोन आया था। जिसमें कार्यालय से यहा जानकारी मांगी कई कि समिति के गठन से इप्सेफ संतुष्ट है कि नहीं। इस पर वीपी मिश्र ने कहा कि समिति के गठन पर संतुष्ट है, लेकिन ओपीएस लागू होने पर ही पूरी संतुष्टि मिलेगी। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली ना होने से देश का करोड़ों कर्मचारी परिवार आक्रोशित है। उनका तर्क है कि अंग्रेजो के शासन से मिल रही सुविधा को समाप्त करने से सेवानिवृत्ति के बाद कर्मचारी परिवार के भुखमरी की स्थिति हो जाएगी। पेंशन ही उनके जीवन यापन का साधन है। माननीय विधायक, सांसद कई-कई पेंशन स्वयं ले रहे हैं तो फिर कर्मचारी की पेंशन समाप्त करने का औचित्य क्या है।

इप्सेफ की तरफ से प्रधानमंत्री को संदेश भेजा गया है। जिसमें कहा गया है कि पुरानी पेंशन बहाली कर दें नहीं तो आगामी लोकसभा चुनाव में करोड़ों कर्मचारी परिवार एनडीए को वोट ना करके अपना आक्रोश व्यक्त करेगा जिससे एनडीए को भारी क्षति होगी।  इस संबंध में एक बैठक भी हुई है जिसमें अतुल मिश्र राष्ट्रीय सचिव, पीएन सिंह अध्यक्ष, सुभाष पांडेय ,शशि कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें -लखनऊ से रवाना हुई विकसित भारत की संकल्प यात्रा, डिप्टी सीएम व मेयर ने दिखाई हरी झंडी, कल पीएम मोदी करेंगे संवाद

संबंधित समाचार