प्रयागराज : अतीक अहमद की दो बेनामी सम्पत्ति होगी कुर्क, कार्रवाई शुरू 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। अतीक अहमद की मौत के बाद अब उसकी बेनाम सम्पत्तियां सामने आने लगी है। अतीक की दो बेनाम संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शाहगंज स्थित बंगाल होटल पर माफिया के कब्जे वाले हिस्से और  200 वर्ग गज जमीन की कुर्की के संबंध में रिपोर्ट उच्चाधिकरियाें को भेजी गई है। पुलिस आयुक्त न्यायालय से इसकी अनुमति मिलने के बाद दाेनों संपत्तियां गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर दी जाएंगी।
    
शाहगंज के बंगाल होटल के आधे भाग पर अतीक की कब्जेदारी का खुलासा अब हो गया है। इसकी जानकारी पुलिस को कुछ महीने पहले हुई थी। सूत्रों के मुताबिक अतीक ने दबंगई के बल पर इस पर कब्जा लिया था। पुलिस ने इस संपत्ति से जुड़े दस्तावेज जुटा लिए हैं। वहीं मिन्हाजपुर में ही अतीक के कब्जे वाली 200 वर्ग गज जमीन है भी खुलासा हो गया है। जांच में पता चला है कि जमीन अतीक ने अपनी पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर खरीदी थी। राजस्व विभाग से अभिलेख जुटाने व सत्यापन कराने के बाद दोनों को कुर्क करने की रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट में दर्शाया गया है कि उक्त दोनों सम्पत्तियों को माफिया ने प्रभाव के दम पर कब्जा किया था। अब इस सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कुर्क किया जायेगा।

ये भी पढ़ें -UP news : कांग्रेस यूपी चीफ अजय राय का बड़ा बयान, कहा - लंबे समय तक टाली नहीं जा सकती जाति जनगणना

 

संबंधित समाचार