लखनऊ : पीपीएस से आईपीएस बने 25 पुलिस अफसरों को मिली नई तैनाती
डाॅ दुर्गेश कुमार बने पुलिस महानिदेशक के स्टाॅफ आफीसर
लखनऊ, अमृत विचार। पीपीएस से आईपीएस बने 25 पुलिस अफसरों का तबादला करते हुए उन्हें नई तैनाती दी गई है। पुलिस अधीक्षक पदों पर तैनात रहे इन अपर पुलिस अधीक्षकों व अपर पुलिस उपायुक्तों को पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपायुक्त के पदों पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक-अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस महानिदेशक मुख्यालय डाॅ दुर्गेश कुमार को पुलिस अधीक्षक-स्टाफ आफीसर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। इस सिलसिले में बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक राजा श्रीवास्तव की ओर से आदेश जारी किए गए।
आदेश के अनुसार पुलिस अधीक्षक-अपर पुलिस अधीक्षक केस्को कमिश्नरेट कानपुर नगर प्रदीप कुमार को पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक-अपर पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ हरि गोविंद को उनके वर्तमान तैनाती स्थल पर ही रखा गया है। सेनानायक-उप सेनानायक 27वीं वाहनी पीएसी सीतापुर राम सुरेश को सेनानायक विशेष सुरक्षा बल मथुरा बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक-अपर पुलिस अधीक्षक एटीसी सीतापुर मोहम्मद तारिक को पुलिस अधीक्षक रूल्स एवं मैन्युअल मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ बनाया गया है।
पुलिस अधीक्षक-अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान उत्तर प्रदेश निधि सोनकर को पुलिस अधीक्षक यूपी-112 उत्तर प्रदेश लखनऊ बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक-अपर पुलिस अधीक्षक एटीएस लखनऊ सुशील कुमार को पुलिस अधीक्षक भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद के पद पर भेजा गया है। सेनानायक-उप सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर देवेंद्र भूषण को सेनानायक विशेष सुरक्षा बल गोरखपुर के पद पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक-अपर पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ आशुतोष द्विवेदी को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक-अपर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर विपुल कुमार श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी बनाया गया है।
पुलिस अधीक्षक-अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा अयोध्या पंकज को पुलिस अधीक्षक सुरक्षा अयोध्या के पद पर ही जनवरी-2024 तक तैनाती दी गई है। पुलिस अधीक्षक-अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी प्रतापगढ़ विद्या सागर मिश्रा को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक-अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा गोरखपुर घनश्याम को पुलिस अधीक्षक स्थापना लीगल एंड पाॅलिसी पुलिस महानिदेशक मुख्यालय उत्तर प्रदेश बनाया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के स्टाफ आफीसर पुलिस अधीक्षक-अपर पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार को सेनानायक विशेष सुरक्षा बल लखनऊ बनाया गया है।
पुलिस अधीक्षक-अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी राजेश कुमार को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ बनाया गया है। पुलिस उपायुक्त-अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज रवि शंकर निम को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक-अपर पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम डाॅ महेंद्र पाल सिंह को पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ आपरेशन बनाया गया है। पुलिस उपायुक्त-अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ बसंत लाल को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना कानपुर बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक-अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी बाराबंकी आशुतोष मिश्रा को पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय उत्तर प्रदेश बनाया गया है।
पुलिस उपायुक्त-अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर डाॅ राजीव दीक्षित को पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू मेरठ बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक-अपर पुलिस अधीक्षक नगर बहराइच कुंवर ज्ञानंजय सिंह को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के पद पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक-अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी गोरखपुर अरुण कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक कानून-व्यवस्था पुलिस महानिदेशक मुख्यालय बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक-अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा विनोद कमार पांडेय को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना वाराणसी बनाया गया है। पुलिस उपायुक्त-अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी नीरज कुमार पांडेय को पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय उत्तर प्रदेश के पद पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक-अपर पुलिस अधीक्षक नगर बुलंदशहर सुरेंद्र नाथ तिवारी को पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ के पद पर भेजा गया है।
ये भी पढ़ें -देवरिया मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मेडिकोज को क्लास करने से रोका
