देवरिया मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मेडिकोज को क्लास करने से रोका
लखनऊ, अमृत विचार। देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों को क्लास करने से रोक दिया गया है। साथ ही यह भी फरमान जारी कर दिया गया है कि जब तक वह अपने अभिभावकों को बुलाकार नहीं लायेंगे। तब तक उन छात्रों को क्लास नहीं करने दिया जायेगा। जिससे स्टूडेंट की अटेंडेंस के साथ ही उनके पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। वहीं मेडिकल कॉलेज प्रशासन का दावा है कि यह फैसला बच्चों की भलाई के लिए लिया गया है।
बताया जा रहा है कि दीपावली के आस-पास मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे स्टूडेंट छुट्टियों में अपने घर गये थे। यही वजह है कि मेडिकोज को कॉलेज पहुंचने में कुछ अधिक समय लग गया। वहीं एनाटॉमी के एचओडी की तरफ से स्टूडेंट को क्लास करने से रोक दिया गया। अब स्टूडेंट क्लास नहीं कर पा रहे हैं। इतना ही नहीं अब स्टूडेंट के अभिभावकों को भी लंबी यात्रा कर मेडिकल कॉलेज पहुंचना पड़ेगा। तभी उनके बच्चों को क्लास करने दी जायेगी। जिसने अभिभावकों की भी समस्या बढ़ा दी है।
वहीं इस मामले में महर्षि देवरहा बाबा चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार बरनवाल ने बताया है कि यह आदेश बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए लिया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ छात्रों ने बीच में क्लास छोड़ दी थी। जिसके वजह से यह फैसला लिया गया है। छात्रों के अभिभावक को बुलाने का सिर्फ इतना मकसद की बच्चों की जानकारी उनकों भी दी जा सके।
वहीं पीड़ित स्टूडेंट की माने तो पहले ही उनकी क्लास छूट चुकी है। वहीं अब जब क्लास करने पर रोक लगा दी गई है, उससे भी क्लास छूट रही है। जिससे पढ़ाई का नुकसान अधिक हो रहा है। कॉलेज प्रशासन के इस फैसले से दो दर्जन मेडिकोज अधिक नुकसान में हैं। इसके पीछे की वजह इनका घर जिले से काफी दूर होना है।
यह भी पढ़ें : इप्सेफ ने उठाई बड़ी मांग, 'माननीय' की तरह कर्मचारियों को भी मिले पेंशन
