बरेली: शान से मनाया सकलैन मियां का उर्स-ए-चेहल्लुम

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। दरगाह शाह शराफत मियां के मेहमान खाने में बुधवार दोपहर को हजरत शाह सकलैन मियां के उर्स-ए-चेहल्लुम की पुरनूर महफिल का आयोजन शान के साथ किया गया।

महफिल का आगाज कुरान की तिलावत से हाफिज व कारी आमिल सकलैनी ने किया। इसके बाद तकरीरी कार्यक्रम का आगाज हुआ जिसमें उलेमा ने शाह सकलैन मियां की जिंदगी पर रोशनी डाली गई।

मौलाना डॉ. महमूद उल हसन, मौलाना ईनाम सकलैनी, मौलाना जाहिद रजा, सैयद असलम मियां वामिकी, मौलाना मुजीबुर्रहमान अलीमी, मौलाना अनवार शेरी बहेड़वी ने तकरीर की। पंजाब की सरहिंद शरीफ खानकाह से सज्जादानशीन सादिक रजा मियां, इलाहाबाद की खानकाह से शेख अबू सईद एहसानुल्लाह सफवी, पानीपत की खानकाह से शाह मेराज हुसैन साबरी उर्स-ए-चेहल्लुम में शामिल हुए।

मीडिया प्रभारी हमजा सकलैनी ने बताया कि दोपहर तीन बजे तक कार्यक्रम चला और कुल की रस्म के साथ समापन हो गया। जिसकी सरपरस्ती मेहमाने खुसूसी सादिक रजा ने और निजामत मुख्तार सकलैनी तिलहरी एवं मुफ्ती फहीम सकलैनी अजहरी ने की।

सरहिंद शरीफ की खानकाह के सज्जादानशीन ने गाजी मियां सकलैनी की दस्तार बंदी की। आस्ताने से निकलने वाली मैगजीन रौशनी के मीनार का विमोचन भी किया गया। इस दौरान मौलाना जाहिद रजा पूर्व चेयरमैन हज कमेटी, मौलाना अजीज मुजद्दिदी, मौलाना अनवार शेरी साहब, मौलाना अरशद, मौलाना शफाअतुल्लाह, मौलाना असद, मौलाना अनवार सकलैनी मुरादाबादी, मौलाना कासिम सकलैनी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: टैक्ट्रर ने मारी बाइक सवार को टक्कर, एक मौत, दो घायल 

संबंधित समाचार