कानपुर कमिश्नरेट पुलिस और अपराधी का याराना… रंगदारी के आरोपी ने पुलिसकर्मी का किया सम्मान, मुस्कुराती नजर आई खाकी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में रंगदारी के आरोपी ने पुलिसकर्मी का सम्मान किया।

कानपुर में एक बार फिर पुलिस और अपराधी का याराना सामने आया। यहां किदवई नगर चौराहे में आयोजित एक कार्यक्रम में रंगदारी के आरोपी ने पुलिसकर्मी का सम्मान किया।

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थाना से रंगदारी के आरोपी का पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते हुए फोटो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ‘अमृत विचार’डॉट कॉम  वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है।

काकादेव निवासी सूरज देव सोनी उर्फ सूरज वर्मा के खिलाफ लोहारन भठ्ठा निवासी पूर्व पार्षद रामकुमार पाल ने पिछले माह 18 अक्टूबर को 20 हजार रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए काकादेव थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

बुधवार को आरोपी सूरज का पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस संबंध में आरोपी सूरज का कहना है कि मुकदमे में पूर्व पार्षद ने शपथ पत्र देकर उससे समझौता कर लिया है। लेकिन काकादेव थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि मुकदमे को लेकर अभी तक उन्हें कोई शपथ पत्र नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: टाटमिल चौराहा पर रेड लाइट तोड़ भाग रहा था युवक… ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा, तमंचा और कारतूस बरामद

संबंधित समाचार