काशीपुर: दिल्ली से जिम कॉर्बेट आ रही सवारियों से भरी बस डिवाइडर पर चढ़ी
काशीपुर, अमृत विचार। दिल्ली से जिम कॉर्बेट आ रही सवारियों से भरी बस काशीपुर में एमपी चौक पर रोड डिवाइडर पर चढ़ गई। घटना के समय बस में 45 लोग सवार थे। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई सभी यात्री सुरक्षित हैं। वही हादसे के बाद बस क्षतिग्रस्त हो गई। सामने से तीव्र गति से आ रहे डंपर को बचाने को लेकर घटना घटित होना बताया जा रहा है।
गुरूवार सुबह करीब 6 बजे दिल्ली से पीतमपुरा से जिम कॉर्बेट घूमने आ रही सवारियों से भरी बस काशीपुर के एमपी चौक पर आरओबी से उतरते समय डिवाइडर पर चढ़ गई। चालक शैलेन्द्र सिंह के मुताबिक सामने से तीव्र गति से आ रहे डंपर को बचाने में घटना हो गई। इस घटना के समय बस में 45 लोग सवार थे। बस में सवार सभी लोग सुरक्षित है। सभी यात्री दूसरी बस में सवार होकर गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
