Unnao News: यातायात माह का हुआ समापन, नुक्कड़ नाटक कर लोगों को किया गया जागरूक

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में यातायात माह का हुआ समापन।

उन्नाव में यातायात माह का समापन हुआ। एक से 30 नवंबर तक यातायात माह चलाया गया। जिसमें नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया गया।

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव में पूरा नवंबर माह यातायात माह के रूप में मनाया गया। इस दौरान जनपद में विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ नाटक व विद्यालय में प्रतियोगिताएं आयोजित कर लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जागरूक किया गया। यातायात माह समापन के दिन विजयी बच्चों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

बता दें कि उन्नाव में एक से 30 नवंबर तक यातायात माह आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम अपूर्वा दुबे, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना व एएसपी शशि शेखर सिंह ने किया था। पूरे नवंबर माह यातायात जागरूकता अभियान के तहत बाइक पर तीन सवारी बैठने वालों व बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के चालान काटे गए।

इस दौरान वाहन चालकों द्वारा वाहनों की रफ्तार, ओवरलोडिंग, सीटबेल्ट व शराब पीकर वाहन न चलाने के लिये लोगों को जागरूक भी किया गया। यातायात माह समापन पर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने कहा कि यातायात माह का उद्देश्य लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता लाना था।

जिससे सड़क पर होने वाले हादसों पर अंकुश लगाया जा सके। पूरे माह विद्यालयों में प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने के साथ ही नुक्कड़ नाटक कर लोगों में यातायात नियमों का प्रतीक जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया है।

ये भी पढ़ें- Kanpur Weather Today: अचानक बदला मौसम… सर्द हवाएं चलने से बढ़ी ठंड, बूंदा-बांदी भी हुई

 

 

संबंधित समाचार