लखनऊ: घर में घुसकर युवती पर तेजाब फेंकने की दी धमकी, परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। गुड़म्बा इलाके में युवक द्वारा घर में घुसकर युवती पर तेजाब फेंकने की धमकी देने का मामला सामने आया है। परिजन ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। युवती का आरोप है कि आरोपी राह चलते अश्लील फब्तियां कसता है व विरोध करने पर छेड़छाड़ करता था।

थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि कुछ दिन पहले अनजान नंबर से मोबाइल फोन पर काल आई थी। दूसरी तरफ से बोलने वाले युवक ने अपना नाम प्रवीण कुमार श्रीवास्तव बताते हुये मिलने को बोला। उक्त नंबर ब्लॉक कर दिया तो अलग-अलग नंबर से कॉल कर परेशान करने लगा। कॉल रिसीव करनी बंद कर दी तो घर के सामने खड़े होकर अश्लील इशारे करता है। 

परिजन को जानकारी देने पर आरोपी भाग निकला। इसके बाद घर से बाहर आते जाते पीछा करने लगा। इसके बाद भी उसे तवज्जो नहीं दी तो सरेराह रोस्ता रोककर छेड़छाड़ करने लगा। शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। इसके अगले दिन आरोपी गलत नीयत से घर में घुस गया। 

परिजन ने उसे पकड़ा तो तेजाब फेंकने की धमकी देने लगा। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पीड़िता ने आरोपी से जानमाल को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। इंस्पेक्टर नीतेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें -प्रतापगढ़ : हत्या के दोषी पिता पुत्र को आजीवन कारावास, लगा अर्थदण्ड

संबंधित समाचार