लखनऊ : तेज रफ्तार ट्रक मकान में घुसा, चालक मौके से फरार

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के राजाजीपुरम इलाके में एक ट्रक घर की दीवार तोड़कर अंदर घुस गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया, वहीं दूसरी ओर जब तक लोग इकठ्ठा हो पाते तब तक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है ट्रक तेज रफ्तार में था और उसका संतुलन बिगड़ गया और वह मकान की दीवार तोड़कर अंदर घुस गया। 

वहीं मौके पर पहुंची तालकटोरा थाने की पुलिस ने ट्रक के नंबर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के मुताबिक राजाजीपुरम डी ब्लाक का मामला है। मौके से ड्राइवर फरार है। लेकिन जल्द ही उसे पकड़ लिया जायेगा। राहत की बात ये है कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें - सिलक्यारा टनल हादसे के श्रमिकों से CM योगी ने किया संवाद, 17 दिनों के हालात पर हुई बात  

संबंधित समाचार