अयोध्या: विश्व एड्स दिवस पर सांसद को लगाया रेड रिबन, सौंपा आभार पत्र
अयोध्या। विश्व एड्स दिवस पर मेरा स्वास्थ्य मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत शुक्रवार को पाजिटिव वुमेन नेटवर्क के तहत अयोध्या सांसद लल्लू सिंह को रेड रिबन लगा आभार पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि एड्स संक्रमितों के प्रति संवेदनशीलता और सजगता दिखाई जानी चाहिए।
वह समाज से स्वयं को उपेक्षित न समझें, यह हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के एड्स को लेकर चलाए जा रहे कार्यों को पूरा करने की हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
पाजिटिव वुमेन नेटवर्क सोसाइटी के प्रोजेक्ट समन्वय रजनीश सिंह ने संस्थान द्वारा चलाए जा रहे कार्यों की जानकारी सांसद को दी। इस मौके पर अतुल यादव, पूर्व पार्षद पंकज, आशुतोष शुक्ला और भाजपा के मंडल अध्यक्ष रवि सोनकर भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: गोंडा: गेंद समझकर बच्चे ने उठा लिया बम, विस्फोट से हाथ उड़ा, हालत गंभीर
