रुद्रपुर: ठंड के बीच डटे रहे श्रमिक, गेट पर चलता रहा हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल की खाद उत्पादन कंपनी में कार्यरत ठेकेदारी प्रथा के श्रमिकों का गुस्सा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर जहां कड़ाके की ठंड के बीच श्रमिक कंपनी गेट के सामने डटे रहे। वहीं सुबह होते ही महिलाओं ने डिवाइडर पर धरना देकर आंदोलन को जारी रखा।

बताते चलें कि सिडकुल की ब्रिटानिया कंपनी में ठेकेदारी प्रथा पर काम करने वाले तमाम श्रमिकों ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर गुरुवार को कंपनी गेट पर हंगामा व धरना शुरू कर दिया था। मगर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद श्रमिकों ने कंपनी के सामने डिवाइडर पर बैठकर अपना आंदोलन शुरू कर दिया था। गुरुवार को देर रात और ठंड होने के बाद भी श्रमिक का हंगामा जारी रहा और शुक्रवार को तड़के श्रमिकों की महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया और डिवाइडर पर बैठकर ही अपना धरना शुरू कर दिया।

उनका कहना था कि पिछले दस सालों से सैकड़ों श्रमिक ठेकेदारी प्रथा में कार्य कर रहे हैं और लगातार कंपनी को मुनाफा दे रहे हैं। आरोप था कि कंपनी द्वारा ठेकेदार को मानदेय बढ़ाए जाने की सूचना मिल रही है, जबकि ठेकेदार द्वारा कोई भी मानदेय नहीं बढ़ाया है। जिस कारण परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय होती जा रही है।

उन्होंने आगाह किया कि जब तक उनका मानदेय नहीं बढ़ाया जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर देवेंद्र कुमार, योगेश कुमार, बलविंदर कौर, पुष्पा देवी, सीता चौधरी, कुमकुम देवी, महेंद्रवती, संगीता रानी, शिव कुमार, राहुल सिंह, अरविंद कुमार, माया देवी, रोशनी, गीता देवी, कमलेश, पूजा रानी, धर्मवती, पल्लवी देवी,अन्नू देवी, कंचन आदि मौजूद रहे।