कासगंज: प्रत्येक खंड-प्रखंड तक संगठन पहुंचाएगा अक्षत कलश, एक से 15 जनवरी तक चलेगा कार्यक्रम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कासगंज, अमृत विचार। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक शहर के मुहल्ला खेड़िया स्थित प्रजापति धर्मशाला में हुई। जिसमें अध्योध्या से प्राप्त हुए अक्षत कलश को प्रत्येक खंड –प्रखंड तक पहुंचाने को लेकर चर्चा की गई। एक से 15 जनवरी संगठन द्वारा कार्यक्रम चलाकर अक्षतों का वितरण करने का निर्णय लिया गया।  

मुख्य वक्ता के रूप में विभाग धर्माचार्य प्रमुख जगदीश प्रसाद विरथरे कहा कि अयोध्या से प्राप्त अक्षत कलश को पूर्ण विधि विधान से पूजन कर एक क्विंटल  अक्षत में मिलाकर हल्दी से पीले कर पूजन करने के बाद प्रत्येक खंड प्रखंड तक संगठन द्वारा पहुंचने का कार्य किया जाएगा।

बजरंग दल विभाग संयोजक अमरीश वशिष्ठ ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर श्रीराम काज में लगने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि जनपद कासगंज के प्रत्येक खंड प्रखंड तक पहुंचाने के लिए पूजित अक्षत कलश वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा। 

कार्यक्रम सफल हो सके इसके लिए संगठन द्वारा प्राप्त अक्षत वितरण का कार्यक्रम एक जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा। इसके माध्यम से संपूर्ण जिले के प्रत्येक घर घर तक आमंत्रण पत्र पहुंचाया जाएगा। विहिप के जिलाध्यक्ष प्रमोद साहू ने बजरंग दल विभाग संयोजक अमरीश वशिष्ठ को नवीन जिम्मेदारी मिलने पर उनका स्वागत किया।

 साथ ही जिला मंत्री नवीन सक्सेना एवं जिला संयोजक दीपक गुप्ता का भी स्वागत किया गया  विनोद कुशवाह, संजय गौड़, प्रदीप कावरा, ओमकार सैनी, अमित सक्सेना, आदित्य गुप्ता, संस्कार बिड़ला, विकास, विपिन महेरे, गोविंद महेरे, लखन प्रताप, ध्रुव मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- कासगंज: ऑपरेशन जागृति की सफलता के लिए हर संभव किए जाएं प्रयास

 


 

संबंधित समाचार