मुख्यमंत्री योगी और ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे अयोध्या, हनुमान गढ़ी और रामलाल के दरबार में किए दर्शन पूजन
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को रामनगरी अयोध्या के दौरे पर पहुंचे हैं। उनके साथ नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीके सिंह भी मौजूद हैं। इस दौरान सीएम योगी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हनुमान गढ़ी और रामलाल के दरबार में पहुंचकर दर्शन पूजन किए।

बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह अयोध्या में बन रहे श्रीराम एयरपोर्ट का निरक्षण करने पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें:-सीएम योगी व नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री वीके सिंह का कल अयोध्या दौरा, जानिये क्या है कार्यक्रम?
