सीएम योगी व नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री वीके सिंह का कल अयोध्या दौरा, जानिये क्या है कार्यक्रम?

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल शनिवार को रामनगरी अयोध्या के दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी का हेलिकाप्टर सबसे पहले सुबह 11:10 बजे राम कथा पार्क हेलीपैड पर उतरेगा। इसके बाद सीएम योगी 11:20 बजे हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद सुबह 11:35 बजे राम जन्मभूमि जाकर रामलला का दर्शन करेंगे। जिसके बाद दोपहर 12:00 बजे वापस राम कथा पार्क हेलीपैड लौट जाएंगे। 

जिसके बाद सीएम योगी 12:10 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेगे, इसके बाद 12:10 से 12:45 तक अयोध्या एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सीएम योगी 12.50 बजे अयोध्या एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

इस मौके पर एयरपोर्ट के निरीक्षण के दौरान सीएम योगी के साथ गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के भी पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें: रामनगरी में पर्यटकों की सहभागी बनेगी अयोध्या : एक सुखद यात्रा

संबंधित समाचार