Israel Hamas War: इजरायल ने राफा क्रॉसिंग के माध्यम से गाजा में मानवीय सहायता प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

गाजा। फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी (पीआरसीएस) ने कहा कि इजराइल ने मिस्र के साथ लगी सीमा राफा क्रॉसिंग के माध्यम से गाजा पट्टी में मानवीय सहायता के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। संगठन ने शुक्रवार को एक्स पर कहा, “आज, इजरायली बलों ने राफा सीमा क्रॉसिंग पर काम करने वाले सभी संगठनों और संस्थाओं को सूचित किया कि मिस्र की ओर से गाजा पट्टी में सहायता ट्रकों का प्रवेश निषिद्ध है, जो आज से शुरू होकर अगली सूचना तक जारी रहेगी।” 

पीआरसीएस ने कहा कि इस कदम ने गाजा पट्टी में नागरिकों की समस्याओं को बढ़ा दिया है और मानवीय संगठनों के काम को जटिल बना दिया है। शुक्रवार सुबह, इजरायली रक्षा बलों ने कहा कि फिलिस्तीनी आंदोलन हमास ने इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है जो 24 नवंबर से प्रभावी था। परिणामस्वरुप, इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में लड़ाई फिर से शुरू कर दी। 

गौरतलब है कि 07 अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल के खिलाफ बड़े पैमाने पर रॉकेट हमला किया और सीमा का उल्लंघन किया। इजरायल ने जवाबी हमला शुरू किया और गाजा की पूर्ण नाकाबंदी का आदेश दिया, जिससे वहां पानी, भोजन और ईंधन की आपूर्ति बंद हो गई। गत 27 अक्टूबर को, इजरायल ने हमास को खत्म करने और बंधकों को छुड़ाने वाले घोषित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए गाजा पट्टी में एक जमीनी आक्रमण शुरू किया। 

ये भी पढ़ें:- इजराइल - गाजा संघर्ष में अब तक 61 पत्रकारों की मौत : CPJ

संबंधित समाचार