रुद्रपुर: अनैतिक देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर, अमृत विचार। एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट और थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अनैतिक देह व्यापार के धंधे में फंसी तीन युवतियों को रेस्क्यू कर मुक्त कराया और धंधा संचालिका सहित दो दलालों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से कुछ नकदी और आपत्तिजनक वस्तुओं को बरामद भी किया।
शनिवार को खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल, एएचटीयू प्रभारी बसंती आर्या और थाना प्रभारी ट्रांजिट कैंप विजेंद्र कुमार शाह ने बताया कि एक दिसंबर को एएचटीयू प्रभारी बसंती आर्या को सूचना मिली थी कि थाना ट्रांजिट कैंप के गांव फुलसुंगा में एक महिला अपने घर के अंदर अनैतिक देह व्यापार का धंधा संचालित करती है। इतना ही नहीं गरीब व असहाय महिलाओं को पैसों का लालच देकर वेश्यावृत्ति करवाती है। जिस कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
सूचना के आधार पर एएचटीयू और थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने आरोपी महिला के घर पर दबिश दी और मौके से आरोपी महिला और फुलसुंगी निवासी संजय कुमार और शिमला बहादुर थाना ट्रांजिट कैंप निवासी गोवर्धन को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मौके से 3500 रुपये व आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की। इस दौरान टीम ने कैमरे में कैद तीन युवतियों को भी रेस्क्यू कर छुड़वाया।
जहां पूछताछ में युवतियों ने बताया कि गरीब परिवार से होने के कारण संचालिका पैसों का लालच देती थी। धंधे में फंसाने के बाद डरा धमकाकर जबरन देह व्यापार का दबाव बनाती थी। पुलिस ने संचालिका व दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। एसपी सिटी ने टीम को दो हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया।
