गरमपानी: शराब के नशे में बस चला रहा चालक गिरफ्तार
गरमपानी, अमृत विचार। शराब के नशे में यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले केमू बस के चालक को चौकी पुलिस खैरना की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। बस को भी सीज कर दिया गया है। विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 12 वाहन चालकों का चालान कर साढ़े पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला।
अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे पर दोपांखी क्षेत्र में दो वाहनों की टक्कर की सूचना पर चौकी प्रभारी दिलीप कुमार मय टीम मौके पर पहुंचे। जांच में बेरीनाग से हल्द्वानी जा रही बस यूके 04 पीए 0683 के चालक के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने अल्मोड़ा निवासी चालक को गिरफ्तार कर लिया।
बस को भी सीज कर दिया गया। वाहन में सवार करीब बीस यात्रियों को दूसरे वाहन से गंतव्य की ओर रवाना किया गया। चौकी प्रभारी के अनुसार चालक के लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति भी आरटीओ हल्द्वानी से की गई है। शराब के नशे में बस चालक ने भवाली की ओर जा रही कार को भी टक्कर मारी थी।
गनीमत रही कि कार व बस में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे। बाद में पुलिस टीम ने हाइवे पर ओवरलोड, बगैर लाइसेंस, तेज रफ्तार में वाहन चलाने वाले वाहनों पर भी शिकंजा कसा। 12 वाहनों के चालान कर साढ़े पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। इस दौरान एएसआई गिरीश चंद्र टम्टा, राजेंद्र सती, प्रयाग जोशी, जगदीश धामी आदि मौजूद रहे।
