लखनऊ: बेटे की चाहत में हैवान बना पति!, बना रहा तीन तलाक का दबाव, पीड़ित पत्नी ने किया यह खुलासा...
लखनऊ। बाजारखाला थाने में बिल्लौचपुरा निवासी सूफिया परवीन ने तहरीर दी है जिसमें उसने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। तीन बेटियां होने के बाद ससुराल वालों ने उस पर जुल्म ढाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर पति ने उसका गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी और तीन तलाक का दबाव बनाया। आरोपी पति बेटे की चाहत में दूसरी शादी करना चाहता है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
परवीन ने बताया कि उसकी शादी आलमबाग निवासी शफीक उल हसन से हुई थी। ससुराल पहुंचते ही पति समेत अन्य सदस्य कम दहेज लाने का ताना मार कर परेशान करने लगे। किसी तरह प्रताड़ना बर्दाश्त करती रही। इसके बाद पहली बेटी हुई तो ससुरालवाले बेटा नहीं होने की बात कहकर और परेशान करने लगे। इसके बाद दो और बेटियां हुईं, तो रोजाना गाली गलौज से मारपीट तक की नौबत आने लगी। पति सउदी अरब में नाैकरी करते थे।
शिकायत करने पर वह ससुराल वालों का ही पक्ष लेकर उल्टा उसी पर आरोप लगाते। सउदी अरब से लौटने के बाद पति बेहद क्रूर बर्ताव करने लगे। विरोध करने पर उससे व बेटियों तक से मारपीट करने लगे। इससे परेशान होकर बेटियों को पढ़ने के लिए अलीगढ़ भेज दिया। उसने मायके पहुंचकर जान बचाई।
पीड़िता ने बेटियों की जानमाल का भी खतरा जताया है। इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह ने बताया पति शफीकुल हसन, शमसुल हसन, बदरुल हसल और मोईना खातून के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता में यूपी के सैयद खालिद ने जीता स्वर्ण
