रायबरेली: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, गिरफ्तार
रायबरेली, अमृत विचार। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में बाइक सवार बदमाश घायल हुए हैं। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों बदमाशों के पैर में गोली मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। सलोन पुलिस सर्विलांस और स्वाट टीम ने बदमाशों को पकड़ने के लिए सयुंक्त रूप से हनुमानगंज नहरिया के पास घेराबन्दी की थी। इस दौरान बदमाशो ने पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी थी। जिसके बाद जवाबी कार्यवाही में दोनों बदमाशों के पैर में गोली मारी गई है। बदमाशों की निशानदेही पर दो अन्य अभियुक्तों को हरचंदपुर से गिरफ्तार किया गया है।
शनिवार देर रात सलोन पुलिस को सूचना मिली की ऊँचाहार मार्ग पर बाइक सवार दो बदमाश किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे है। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी। वहीं बदमाशों को हनुमानगंज नहरिया पर पुलिस ने घेर लिया।पुलिस को देखकर दोनों ने भागने की कोशिश करने लगे और एक ने फायरिंग कर दी।
पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में दोनो बदमाश के पैर में गोली लगी।जिसके बाद घायल बदमाश दिलीप कुमार बरुआर पुत्र विनोद कुमार बरुआर निवासी दुल्हापुर धानेपुर जनपद गोंडा और राजेश कुमार बरुआर पुत्र जुगलदत्त ग्राम मुड़ाडीह बनगाई कोतवाली नगर बलरामपुर को पुलिस ने पकड़ लिया है।
घायल अवस्था मे दोनों बदमाशो को एम्बुलेंस से सलोन सीएचसी में भर्ती कराया गया। इसके बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रिफर किया गया है। बदमाशों की निशानदेही पर उसके दो अन्य साथी सुरेश कुमार पुत्र हरिप्रसाद बरूवार निवासी छजवापुर मोतीगंज गोंडा और रवि प्रताप पुत्र अखिलेश कंदौरा हरचंदपुर को त्रिपुला के सामने किराए के मकान से गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों के पास से एक लाख नकद,दो तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है।
यह भी पढ़ें:-बस्ती में बड़ा हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से दो महिलाओं की मौत, एक गंभीर
