बस्ती में बड़ा हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से दो महिलाओं की मौत, एक गंभीर

बस्ती में बड़ा हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से दो महिलाओं की मौत, एक गंभीर

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे हर्रैया थाना क्षेत्र में रविवार को मोटर साइकिल सवार तीन व्यक्तियों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे मोटर साइकिल पर सवार दो महिलाओं की मौत हो गयी तथा एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि बंजरिया गांव के समीप यह दुर्घटना हुई।


पैकोलिया थाना क्षेत्र के महुआं गांव निवासी शोहरता देवी (45), फूला देवी (50) तथा पतिराम मोटर साइकिल से अयोध्या मे सरयू नदी मे स्नान करने के लिए गये थे।वापस आते समय अभी हर्रैया थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव के समीप पहुंचे थे तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे तीनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये ।

स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया चिकित्सको ने शोहरता देवी (45) तथा फूला देवी (50) को मृत घोषित कर दिया और घायल पतिराम की हालत बिगड़ते देखते हुए जिलाचिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है।परिजनों द्वारा घायल का इलाज कराने के लिए लखनऊ ले जाया गया है जहां पर स्थिती नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मृतक दोनो महिलाओं के शवों को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनों ने बताया है कि शोहरता देवी के पति लल्लन प्रसाद यादव की पिछले हफ्ते आकस्मिक मौत हो गयी थी जिनका क्रिया करम रीति रिवाज से किया जा रहा था आज मृतक पति के फूल सरयू नदी मे डालने के लिए शोहरता देवी अयोध्या गयी थी।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला सर्राफा व्यवसायी पुत्र का शव, हत्या की आशंका

ताजा समाचार

Lucknow University: BHU में छात्रों के साथ हुआ अन्याय, संयुक्त छात्र मोर्चा ने लगाई न्याय की हुंकार
कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष Avanish Dixit के साथी हरेंद्र मसीह पर FIR, अब तक आरोपी को नहीं पकड़ सकी पुलिस...50 हजार का है इनामिया
मुरादाबाद : बरेली में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से जिले का पुलिस प्रशासन सतर्क
मैं शराब तो पीता हूँ, मगर किसी का खून नहीं पीता हूं...विलोबी मैदान में आयोजित कवि सम्मेलन में बोले शहर विधायक
Kanpur: केदारनाथ स्वरूप के पंडाल में विराजेंगी माता, महल के रूप में भी तैयार हो रहे नवदुर्गा के पंडाल
Kanpur: एकहि बान प्रान हरि लीन्हा…परेड स्थित रामलीला मैदान में ताड़का वध व पुष्प वाटिका की लीला का हुआ मंचन