अमरोहा : मां के संग दवा लेकर लौट रहा युवक लापता, जीआरपी थाने में दी तहरीर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अमरोहा, डिडौली। कोतवाली क्षेत्र के गांव ककराली निवासी युवक बरेली से अपनी मां के साथ दवाई लेकर वापस मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर उतरा और लापता हो गया। युवक के लापता होने पर परेशान परिजनों ने मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाने में तहरीर दी है। 

गांव ककराली निवासी उमेश 35 वर्ष पुत्र कोमल सिंह बीती 29 नवंबर को सुबह बरेली से अपनी मां शंतिदेवी के साथ दवा लेने गया था। बताया गया कि शाम को बरेली से ट्रेन द्वारा मुरादाबाद के रेलवे स्टेशन पर उतारकर कुछ सामान लेने गया था। लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद परिवार के लोगों ने मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाने में तहरीर देकर युवक का पता लगाए जाने की गुहार लगाई है। युवक के लापता होने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें : अमरोहा : बाइक व पिकअप की भिड़ंत में बाइक सवार की मौत

संबंधित समाचार