Assembly Election Results: MP समेत इन राज्यों में भाजपा का दबदबा, उत्साह में यूपी बीजेपी नेता, बोले- भारत के मन में मोदी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जीत मिलती नजर आ रही है। हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से चार राज्यों के चुनाव की मतगणना आज जारी है। वहीं तीन राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। जिसको लेकर बीजेपी खेमे में खुशी की लहर है। भाजपा की जीत पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने खुशी व्यक्त करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

भाजपा की जीत पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोशल साइट एक्ट पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ''जनता, जनार्दन जिंदाबाद… गरीब कल्याण योजनाएं जिंदाबाद… मोदी जी जिंदाबाद''।

भाजपा की इस जीत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल साइट एक्स पर ट्वीट कर लिखा, ''आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चार राज्यों के चुनाव परिणामों में तीन राज्यों में बीजेपी की भारी बहुमत से हैट्रिक लगना 'मोदी की गारंटी' पर 'जनता के विश्वास की गारंटी' है। भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। 

वहीं यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का पूरे देश की राजनीति में डंका बज रहा है। आज पूरे आत्मविश्वास से कह सकते हैं कि भारत के मन में मोदी है, मोदी के मन में भारत है। 

उन्होंने आगे लिखा कि मध्य प्रदेश में हमारी सरकार प्रचंड बहुमत के साथ वापस आ रही है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कमल खिल गया है और कमल खिलने का मतलब है - सुशासन और विकास की गारंटी। इसके अलावा उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ये भाजपा की विजय यात्रा है। ये मोदीजी के नेतृत्व की जीत है और ये भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और नीति की जीत है।

वहीं उन्होंने कांग्रेस के ईवीएम पर उठाए सवाल पर तंज कसते हुए कहा कि साल 2018 में छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में जब कांग्रेस जीती थी तब ईवीएम खराब नहीं थी। ऐसे में कांग्रेस जब हारती है तो ईवीएम को दोष देती है और जब जीतती है तब कहती है कि भाजपा की नीतियां खराब है। मोदीजी के नेतृत्व में काम अच्छा नहीं हुआ। वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने तेलंगाना को लेकर कहा कि बीजेपी ने वहां इतिहास में पहली बार अच्छा प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें:-Assembly Election Results 2023 : BJP की लीड पर कांग्रेस प्रवक्ता ने EVM पर उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात

 

 

संबंधित समाचार