आगरा में बड़े सड़क हादसे के बाद जागी पुलिस, 200 आटो से हटवाईं सीटें, 100 का हुआ चालान

आगरा में बड़े सड़क हादसे के बाद जागी पुलिस, 200 आटो से हटवाईं सीटें, 100 का हुआ चालान

आगरा। जिले में हुए ट्रक और आटो में सात लोगों की मौत के बाद पुलिस प्रशासन जाग गया है। पुलिस ने रविवार को अभियान चलाते हुए आटो चालकों पर कार्रवाई की है। आटो चालक ज्यादा स्वारियों को बैठाने के लिए आगे और पीछे अतिरिक्त सीटें लगाकर सवारियां ढो रहे थे। पुलिस ने 200 आटो की आगे की सीटों को हटवा दिया है और 100 आटो का चालान करते हुए 10 को सीज कर दिया है। अपर पुलिस उपायुक्त अरुण चंद्र ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह का अभियान लगातार चलता रहेगा। जो भी नियम तोड़ेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: जारी मतगणना के बीच भाजपा ने कहा- देश में एक ही गारंटी चलती है और वह है ‘मोदी की गारंटी’