BJP की जीत पर खुश नजर आये संजय निषाद, बोले - PM मोदी के नेतृत्व में UP में करेंगे clean sweep

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी की तीन राज्यों में बढ़त पर बीजेपी खेमे में ख़ुशी की लहर है। इस जीत को लेकर उत्तर प्रदेश के मत्स्य मंत्री संजय कुमार निषाद की प्रतिक्रिया सामने आई है। संजय निषाद ने कहा कि ये जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के कुशल नेतृत्व में मिली है। उन्होंने कहा ये चुनाव सेमी फाइनल था आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की 80 में से 80 सीटें जीतकर भारत का नया इतिहास बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल प्रबंधन, भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रयास और सहयोगी दलों के साथ रिपोर्ट कार्ड को सेवा के रूप में प्रदर्शित किया। इसे देखते हुए जनता ने हमें वोट दिया। इसके अलावा संजय निषाद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग राजनीति करके वोट लेते हैं और हम लोगों ने जनता को न्याय, सुरक्षा और नीति दी इसीलिए हमारी जीत हुई। 

ये भी पढ़ें:-RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने अपने प्रत्याशी की जीत पर जताई खुशी, लिखा - दोबारा मौका देने का आभार

संबंधित समाचार