नैनीताल: टेंपो ट्रेवलर सड़क पर पलटा... 2 की मौत, नोएडा वापस लौट रहे थे एचसीएल कंपनी के कर्मचारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। कालाढूंगी- नैनीताल रोड में प्रिया बैंड के पास टेंपो ट्रैवलर पलटने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए। ये सभी लोग नोएडा में एचसीएल कंपनी में कार्यरत हैं और जिनका एक टूर नैनीताल आया हुआ था और आज वापस नोएडा लौट रहे थे।

शाम छह बजे करीब यह लोग जैसे ही प्रिया बैंड के पास पहुंचे, तीव्र ढ़लान के चलते ड्राइवर ने स्टेयरिंग से संतुलन खो दिया और वाहन सड़क किनारे पैराफिट से टकरा सड़क पर ही पलट गया।

इस हादसे में दो युवतियों सयानी दूबे 28 और जया शुक्ला 23 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि करीब छह लोगों को चोटें आईं हैं हलांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जबकि अन्य यात्री सुरक्षित हैं। इधर पुलिस ने घायलों को पहले सीएचसी कालाढूंगी भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया है। 

संबंधित समाचार