Kanpur News: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से सर्किट हाउस में मिलने वालों का रहा आना जाना, चार दिवसीय दौरे पर है
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से सर्किट हाउस में मिलने वालों का आना जाना रहा।
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से सर्किट हाउस में मिलने वालों का आना जाना रहा। वह चार दिवसीय चौरे पर है।
कानपुर, अमृत विचार। चार दिवसीय दौरे पर कानपुर पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से रविवार को मिलने वालों का आना-जाना लग रहा। लोगों ने कानपुर की यातायात व्यावस्था के साथ चिकित्सा व्यावस्था पर चिंता जाहिर। कानपुर में पीजीआई और एम्स बनाए जाने की मांग की।
दौरे के दूसरे दिन सर्किट हाउस में परिवारीजनों के साथ समाजसेवी, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल कानपुर, बरेली के पदाधिकारी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की। चर्चाओं का दौर चलता रहा। चुस्त सुरक्षा व्यवस्ता के बीच लोग आते और जाते रहे। जिनको गेट पर ही चेकिंग के उपरांत मिलने के लिए जाने दिया गया।
वहीं ओ ब्लॉक किदवई नगर, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी अध्यक्ष विजय पांडे, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के संयुक्त महामंत्री टीकम चंद सेठिया उनसे मिलने पहुंचे। जिनके साथ अधिकतर लोगों ने कानपुर में दिनों दिन बढ़ रहे यातायात के सुचारू व्यवस्था और बड़े शहरों की तर्ज पर चौराहों का निर्माण, फुटओवर ब्रिज, नियम–कानून चुस्त दुरुस्त कराने का आग्रह किया।
वहीं ओ ब्लॉक किदवई नगर, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी अध्यक्ष विजय पांडे, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के संयुक्त महामंत्री टीकम चंद सेठिया, युवा उपाध्यक्ष विक्रम पांडे, प्रदेश महामंत्री राजेश, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला प्रभारी बरेली गोपेश अग्रवाल ने पूर्व राष्ट्रपति से भेंट की।
साथ ही ज्ञापन देते हुए कानपुर में एम्स या पीजीआई जैसा अस्पताल बनवाएजाने की मांग की। कहा कि कानपुर के साथ आसपास के लोग अच्छे इलाज के लिए परेशान रहते हैं। जिनको समय पर उचित और सस्ता इलाज नहीं मिल पाता है। एम्स बन जाने पर लोगों को इस बडी समस्या से निजात मिल जाएगी। दिए गए ज्ञापन में कानपुर के यातायात की गंभीर समस्या पर विचार करने को कहा गया है।
इसके द्वारा मांग दिल्ली या मुंबई जैसे शहरों की तर्ज पर यातायात को सुचारू करने के लिए मांग की गई है। ताकि कानपुर के लोगों को इस दिक्कत से निजात मिल सके। बरेली से अए अत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रभारी गोपेश अग्रवाल ने 23 और 24 दिसंबर को बरेली में आयोजित होने वाली आत्मनिर्भर भारत आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश में व्यापारियों की संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राष्ट्रपति को आमंत्रण दिया।
दोपहर करीब 12:10 बजे कानपुर देहत से मिलने पहुंचे कोरी समाज के रज्जनलाल कोरी के साथ ग्रिजेश, मोतीलाल भारती, मनीश, श्रवण कुमार, राजेश, आरएस आजाद के साथ 11 लोगों ने उन्हें महात्मा बुद्ध की पेंटिंग भेंट की और समाज के बारे में चर्चा हुई। वहीं परिवारी जनों ने भी उनसे मुलाकात की जिनमें से रामशंकर कोविंद, कैलाश कोविंद, वीना विनोदिया, कौशल, रिचा के साथ चैतन्य रहे।
इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं का भी आना जाना लगा रहा। जिसमें से विनोद शुक्ला और कानपुर दक्षिण की पूर्व अध्यक्ष वीना आर्या, शुवेश सचान के साथ अन्य लोग भी मिलने गए। बाहर लोगों में इस बात की चर्चा रही कि आने वाले चुनाव को लेकर कोई चर्चा होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वीना ने बताया कि उनके द्वारा कानपुर की यातायात व्यावस्था को बेहतर करने का आग्रह किया गया।
अब वे आगे के कार्यक्रम के अनुसार 4 दिसंबर को झींझक जाएंगे और पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहां से लौटकर कानपुर सर्किट हाउस में रूकेंगे 5 दिसंबर को दोपहर करीब सवा 1 बजे चकेरी एयरपोर्ट से लखनऊ के लिये रवाना हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: आधे घंटे में दो महिलाओं को बनाया था लूट का शिकार, पुलिस ने दो लुटेरों के साथ सराफा कारोबारी को पकड़ा
