संभल: बैलगाड़ी से टकराई बाइक, पति की मौत, पत्नी घायल
संभल/जुनावई, अमृत विचार। जुनावई थाना क्षेत्र में दंपती की बाइक बैलगाड़ी से टकराई गई। हादसे में पति की मौत हो गई जबकि घायल पत्नी का उपचार चल रहा है। थाना क्षेत्र के गांव लावर निवासी गुड्डू (22 वर्ष) पुत्र बलवीर रविवार को सुबह पत्नी कुसुम को लेकर नानी त्रिवेणी के अंतिम संस्कार में शामिल होने बाइक द्वारा गांव मणिकावली गया। वहां से गुड्डू और कुसुम अपने गांव लावर लौट रहे थे।
जुनावई-पतरिया लिंक मार्ग पर बाइक बैलगाड़ी से टकरा गई। जिससे बाइक सवार गुड्डू और कुसुम सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुनावई पहुंचाया।
जहां डॉक्टर ने गुड्डू को मृत घोषित कर दिया जबकि कुसुम का उपचार किया गया। हादसे के बाद चालक बैलगाड़ी छोड़कर भाग गया। इंस्पेक्टर क्राइम सत्य विजय सिंह ने बताया कि गुड्डू का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- संभल: गन्ना लदा ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे थाना प्रभारी
