उन्नाव में रामदास महाराज का हुआ भव्य स्वागत, गंगा आरती कर किया दीपदान

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

उन्नाव। गंगासागर से हरिद्वार और वापस हरिद्वार से गंगासागर तक की पदयात्रा करने वाले रामदास महाराज रविवार दोपहर उन्नाव के गंगाघाट पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। जिसके बाद वह शाम को बालूघाट स्थित के आनंद घाट पहुंचे। जहां उन्होंने मां गंगा की महाआरती की। जिसके बाद 51 सौ दीपों का दान किया गया।

Untitled-25 copy

बता दें रविवार दोपहर रामदास महाराज 11वीं पदयात्रा को लेकर राजधानी मार्ग गंगाघाट स्थित डीएसएम पब्लिक स्कूल पहुंचे। जहां नित्य गंगा आरती सेवा समिति की शिल्पी राकेश दीक्षित, आशुतोष शुक्ला, अवनीश शुक्ला, योगाचार्य उमाशंकर यादव, विजयकांत बाजपेई, महेश चंद्र शुक्ला, ओपी दीक्षित के अलावा तमाम लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि संतों का संत्संग करना चाहिये, जिससे शांति और अपनत्व मिलता है और सेवा भाव उत्पन्न होता है। उन्होंने बताया कि वह मां मोक्षदायिनी गंगा की दस बार परिक्रमा कर चुके हैं। इस बार 11वीं बार पदयात्रा के लिये निकले हैं। शाम को वह बालूघाट के नमामि गंगे घाट पहुंचे। जहां उन्होंने मां गंगा की महाआरती की।

आरती के दौरान बज रहे घंटा घड़ियाल से घाट गूंजायमान हो गये। वहीं आरती के बाद 51 सौ दीपों का दान किया गया। जिससे गंगा की धारा दीपों की टिमटिमाहट से जगमगा उठी। इस दौरान त्रिलोकीनाथ दीक्षित, राजू तिवारी, चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी, शिवविनायक, बी डी त्रिवेदी, जय शंकर मिश्रा के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: बहराइच: प्रार्थना सभा में जुटे थे सैकड़ो लोग, शिकायत पर पुलिस आई तो महिलाओं ने घेरकर किया यह बवाल!

संबंधित समाचार