मथुरा में प्लास्टिक कारोबारी की पत्नी की हत्या कर लाखों की लूट, जांच में जुटी पुलिस
मथुरा, अमृत विचार। हाईवे थाना क्षेत्र की हाईवे श्रीनाथ अपार्टमेंट में प्लास्टिक कारोबारी की पत्नी की हत्या कर लाखों की नकदी लूट कर ले गए। बदमाशों ने महिला पर धारदार हथियार से प्रहार किया है। पुलिस ने गेट बंद कॉलोनी के चौकीदार को हिरासत में ले लिया है। सीसीटीवी फुटेज देख कर कातिलों का पता किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार हाइवे किनारे स्थित गेट बंद कॉलोनी श्रीनाथ अपार्टमेंट में पंकज जैन परिवार के साथ रहते हैं। उनका शहर के चौक बाजार में उनका प्लास्टिक का कारोबार है। आज सुबह वह अपनी दुकान पर गए थे। मकान पर उनकी पत्नी मणि जैन, उनके पिता एवं बच्चे थे। पत्नी मणि दूसरे कमरे में, जबकि ससुर अन्य लोग दूसरे कक्ष में थे। किसी ने घर का दरवाजा खुलवाया और अंदर प्रवेश कर गया। मणि जैन की धारदार हथियार से हत्या की और फिर लाखों के का माल लूट कर ले गए।
वहीं, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि लूट के मकसद से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस टीम को बदमाशों की तलाश में लगा दिया गया है।
ये भी पढ़ें- मथुरा: रामजन्म भूमि के कारसेवकों का पिंड दान करेंगे-अखिल भारत हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष
