अयोध्या: ट्रेलर ने बाइक में मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा घायल

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायत नगर थाने के स्थानीय बाजार में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला रहे उन्नीस वर्षीय युवक अर्जुन की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक अंकित  (20) गंभीर रूप से घायल हो गया। 

रविवार को बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के रूरूखास गांव के अंकित कुमार जमुआ गांव के अर्जुन कुमार के घर गए थे। सोमवार को सुबह लगभग आठ बजे दोनों युवक बाइक से घर लौट रहे थे। अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर इनायत नगर बाजार में ब्लॉक मुख्यालय के सामने पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। 

इनायत नगर इंस्पेक्टर संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मृतक अर्जुन का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल अंकित का इलाज स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है। इस हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: रेलवे ट्रैक पर पाए गए छात्रा के शव मामले में आया नया मोड़, कोचिंग सेंटर संचालक के खिलाफ दर्ज हुआ केस

संबंधित समाचार