Kanpur: गैस सिलेंडर फटने से लगी… गृहस्थी जलकर खाक, खाना बनाते समय हुआ हादसा, मां-बेटी बाल-बाल बची
कानपुर में गैंस सिलेंडर फटने से आग लग गई।
कानपुर के साढ़ थानाक्षेत्र में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। आग लगने से पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। हादसे में मां-बेटी बाल-बाल बच गई।
कानपुर, अमृत विचार। साढ़ थाना क्षेत्र के दौलतपुर नर्वल ग्राम पंचायत के ईटारोरा गांव के मजरा सिरम्मनपुर एक मकान में रविवार देर शाम खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर अचानक फट गया। जिससे आग लग गई। आग की चपेट में आने से पूरे घर की गृहस्थी धू-धूकर जलने लगी।
इस दौरान आग की चपेट में आने से मकान मालिक की बहू पूजा व नातिन बाल-बाल बच गए। देखते ही देखते गैस सिलेंडर फटने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों के साथ सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सिरम्मनपुर गांव निवासी छोटे लाल दिवाकर का मकान गोपालपुर मंदिर के पास है। मकान का पिछला हिस्सा कच्चा होने के चलते आगे के कमरा मे पूरी गृहस्थी भरी थी। बीती शाम लगभग आठ बजे जब बहू पूजा पत्नी राज कुमार गैस मे खाना बना रही थी, तभी अचानक गैस सिलेंडर फट गया और देखते ही देखते पूरे घर को चपेट मे ले लिया।
तेज आवाज के साथ सिलेंडर फट गया, सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई। आग की चपेट में आने से गृहस्थी का समान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया है। वहीं आग की चपेट में पानी गरम कर रही महिला और उसकी बेटी घर में फंस गईं, जिन्हें बचाने में पड़ोसी मामूली झुलस गया तीनों ने प्राथमिक उपचार निजी क्लीनिक में कराया है।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: SP MLA Irfan Solanki कानपुर कोर्ट में हुए पेश… हाथ उठाकर बोले- इंसाफ होकर रहेगा
