बलिया: बोलेरो और ट्रक में टक्कर, दो लोगों की मौत, तीन अन्य घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बलिया। बलिया जिले में रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरा गांव में एक बोलेरो जीप और ट्रक में टक्कर हो जाने से दो युवकों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार संवरा गांव में रविवार रात रसड़ा-बलिया राजमार्ग पर खड़े एक ट्रक में बोलेरो जीप ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे पांच लोग घायल हो गए।

पुलिस का कहना है कि उसने सभी घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक चिकित्सकों ने उनमें संदीप सिंह (32) एवं शैलेश सिंह (40) को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य तीन घायलों को गंभीर हालत में वहां से जिला अस्पताल ले जाया गया।

कोतवाली प्रभारी रामायण सिंह ने सोमवार को बताया कि पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी। उन्होंने बताया कि दोनों मृतक सहतवार थाना क्षेत्र के बेऊर गांव के रहने वाले थे। घटना के समय ये सभी लोग मऊ जिले में एक तिलक कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें:-संत कबीर नगर: घर में फंदे से लटकता मिला मां-बेटे का शव, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार