संत कबीर नगर: घर में फंदे से लटकता मिला मां-बेटे का शव, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

संत कबीर नगर। संत कबीर नगर जिले के मेंहदावल क्षेत्र में सोमवार को एक महिला और उसके दो वर्षीय बेटे के शव संदिग्ध हालात में उनके घर में फंदे से लटकते पाये गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गगनई राव गांव में एक महिला और उसके दो साल के बेटे के शव उनके घर में फंदे से लटकते पाये गये हैं।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान जामवंत निषाद की पत्नी किरण (29) और उसके दो साल के बेटे विज्ञानंशु के रूप में हुई है। गुप्ता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: संतकबीरनगर में दिब्यांग बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार